दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुपर कप : सेमीफाइनल में आज का मुकाबला गोवा और चेन्नई के बीच

आई लीग चैम्पियन चेन्नई सिटी आज सुपर कप के सेमीफाइनल में इंडियन सुपर लीग के क्लब एफसी गोवा से भिड़ेगी.

FC Goa

By

Published : Apr 9, 2019, 11:56 AM IST

भुवनेश्वर : कलिंगा स्टेडियम में अपना पहला सुपर कप सेमीफाइनल खेल रही चेन्नई की टीम ने मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू को हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई है. चेन्नई के लिए इस सीजन में तीन स्पेनिश खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. प्रेडो मांजी, नेस्टोर और सैंड्रो ने मौजूदा सीजन में हर टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी पाई है.

आपको बता दे कि मांजी से गोवा की टीम बचकर रहना चाहेगी. मांजी ने आई-लीग में 21 गोल दागकर अपनी टीम के चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी. वह टूनार्मेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी थे. सुपर कप में भी मांजी ने अबतक दमदार प्रदर्शन किया है, क्वार्टर फाइनल में बेंगलुरू के खिलाफ भी उन्होंने गोल किया.वहीं दूसरी ओर गोवा इस सीजन अपने दूसरे फाइनल में पहुंचे के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

गोवा की टीम ने आईएसएल में दमदार प्रदर्शन किया था और सुपर कप में भी उसने अपनी सामने आने वाली हर टीम को धूल चटाई है. हालांकि, गोवा के लिए इदू बेदिया का उपलब्ध न होना बड़ा झटका है.

एफसी गोवा

बेदिया को क्वार्टर फाइनल में दो पीले कार्ड मिलने पर मैदान से बाहर जाना पड़ा था जिसके कारण वह इस अहम मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. कोच सर्जियो लोबेरा के सिस्टम में मिडफील्डर बेदिया अहम रोल निभाते हैं और उनके न होने से कोच को अपनी रणनीति में अहम बदलाव करनें होंगे.

अच्छा पास देने के साथ-साथ बेदिया 18 गज के बॉक्स में भी विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होते हैं, उन्होंने आईएसएल में बीते सीजन कुल सात गोल किए थे जबकि इस सुपर कप में वह दो गोल कर चुके हैं. बेदिया के स्थान पर गोवा के कोच, ह्यूगो बोउमोउस या अहमद जहूह को मौका दे सकते हैं. बेदिया के न होने से फेरान कोरोमिनास पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. कोरोमिनास इस सीजन आग उगल रहे हैं और सुपर कप में भी अपने दमदार प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं. आईएसएल में बीते सीजन सबसे अधिक 16 गोल करने वाले कोरोमिनास को फारवर्ड जैकिचंद सिंह और ब्रैंडन फनार्डेस का साथ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details