मैनचेस्टर: रहीम स्टर्लिंग के एकमात्र विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में आर्सेनल को 1-0 से हरा दिया.
शनिवार को इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे स्टर्लिंग ने ये गोल मैच के 23वें मिनट में किया. उनका मैनचेस्टर सिटी के लिए सीजन का यह चौथा गोल है.
आर्सेनल के इसके बाद मैच में बराबरी हासिल करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन सिटी के गोलकीपर एर्डसन ने तीन बार आर्सेनल के मौके को विफल कर दिया.
पेप गार्डियोला की टीम 2016 के बाद ऐतिहाद स्टेडियम में आर्सेनल के खिलाफ पिछले पांच मैचों में से एक भी मैच नहीं हारी है.
रहीम स्टर्लिंग ने किया एकमात्र गोल
इस जीत के बाद सिटी की टीम चार मैचों में सात अंकों के साथ अंकतालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि पांच मैचों में नौ अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.