बर्लिन: अर्जेटीना ने जर्मनी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच को 2-2 से ड्रॉ करा दिया.
बुधवार को खेले गए मैच में जर्मनी की जीत पक्की लग रही थी लेकिन लुकास अलारियो द्वारा किए गए गोल के बाद मैच के अंतिम क्षणों में गोल कर अर्जेटीना ने मैच को बराबरी पर ला दिया.
मेजबान टीम ने पहला गोल 15वें मिनट में किया. सर्जी ग्नाब्री ने लुकास क्लोस्टरमन की मदद से ये गोल किया. सात मिनट बाद सर्जी के पास पर केई हावट्र्ज ने गोल कर जर्मनी की बढ़त को 2-0 कर दिया.