दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत के खिलाफ दोस्ताना मैच पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी' - CFF news

क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ का मानना है कि भारत के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के बारे में सोचना अभी जल्दबाजी होगी.  क्रोएशिया की टीम ने पिछले साल हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

aiff

By

Published : Sep 25, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:06 AM IST

कोलकाता :क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ (सीएफएफ) ने कहा है कि भारतीय टीम के खिलाफ दोस्ताना मैच के बारे में बात करना फिलहाल, जल्दबाजी होगी. सीएफएफ ने हालांकि पुष्टि की है कि वे पिछले सप्ताह अपने मुख्यालय में भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिले.

सीएफएफ के मीडिया अधिकारी टोमिस्लाव पकाक ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमारे शीर्ष प्रबंधन ने रविवार को भारत के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की."

भारतीय फुटबॉल टीम

टोमिस्लाव ने कहा, "हम बैठक का विवरण नहीं दे सकते हैं और हम संभावित दोस्ताना मैचों के बारे में भी किसी प्रकार की चर्चा नहीं कर सकते हैं. क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ सभी दोस्ताना मैचों की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करती है और इससे पहले हम दोस्ताना मैचों के बारे में हुई किसी भी प्रकार की संभावित बातचीत पर टिप्पणी नहीं करते हैं."

रविवार को सीएफएफ के अध्यक्ष डेवोर सुकेर और सीईओ मरियान कुस्टिक ने अखिल भारतीय महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास और राष्ट्रीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव से बातचीत की.

ये भी पढ़े- EFL CUP : कोलचेस्टर युनाइटेड के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई टॉटेनहम

भारत के क्रोएशियाई मूल के मुख्य कोच इगोर स्टिमाक भी सीएफएफ के परिसर में मौजूद थे.

एआईएफएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "क्रोएशिया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलने के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, लेकिन बैठक से हमें बहुत लाभ हुआ और हम उनसे तकनीकी सहायता प्राप्त करना चाहेंगे."

क्रोएशिया की टीम ने पिछले साल हुए फीफा विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details