कोलकाता :क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ (सीएफएफ) ने कहा है कि भारतीय टीम के खिलाफ दोस्ताना मैच के बारे में बात करना फिलहाल, जल्दबाजी होगी. सीएफएफ ने हालांकि पुष्टि की है कि वे पिछले सप्ताह अपने मुख्यालय में भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मिले.
सीएफएफ के मीडिया अधिकारी टोमिस्लाव पकाक ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमारे शीर्ष प्रबंधन ने रविवार को भारत के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की."
टोमिस्लाव ने कहा, "हम बैठक का विवरण नहीं दे सकते हैं और हम संभावित दोस्ताना मैचों के बारे में भी किसी प्रकार की चर्चा नहीं कर सकते हैं. क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ सभी दोस्ताना मैचों की घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर करती है और इससे पहले हम दोस्ताना मैचों के बारे में हुई किसी भी प्रकार की संभावित बातचीत पर टिप्पणी नहीं करते हैं."
रविवार को सीएफएफ के अध्यक्ष डेवोर सुकेर और सीईओ मरियान कुस्टिक ने अखिल भारतीय महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास और राष्ट्रीय टीम के निदेशक अभिषेक यादव से बातचीत की.