नई दिल्ली:भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 31 मार्च को तजाकिस्तान के खिलाफ घर से बाहर दोस्ताना मैच खेलेगी. मैच के स्थल का ऐलान बाद में किया जाएगा.
इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद के इका एरेना में इंटरकोंटिनेनटल कप में मैच खेला गया था. इस मैच में भारत 2-0 से आगे थी, लेकिन अंत में उसे 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी.
भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाक ने कहा,"तजाकिस्तान एशिया की अच्छी टीम है और हमें उनसे कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है. जून में होने वाले अंतिम दो क्वालीफायर्स से पहले ये मैच हमें अपने आप को परखने का मौका देगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि हम अपने खेल में कितना आगे बढ़े हैं."
इन दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर 2019 को भी तजाकिस्तान के सेंट्रल रिपब्लिकन स्टेडियम में मैच खेला गया था.
स्टीमाक ने कहा,"तजाकिस्तान में हमें जो समर्थन मिला था वो काबिलेतारीफ था और एक बार फिर वहां जाकर खेलना पसंद करेंगे."
ताजिकिस्तान को जापान, किर्गिज़स्तान, म्यांमार और मंगोलिया के साथ 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप एफ में रखा गया है, फिलहाल वो पांच मैचों में सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
दूसरी ओर, भारत अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर मौजूद है, जिसमें उनके तीन मैच ड्रॉ रहे और पांच मैचों से दो हार मिली. भारतीय टीम 26 मार्च को भुवनेश्वर में कतर के खिलाफ रिटर्न लैग का मैच खेलेंगी.