पेरिस:मौरो इकार्डी के इंजरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने फ्रेंच लीग 1 में खेले गए मुकाबले में सेंट एतिनी को 3-2 से हरा दिया.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में सभी पांच गोल अंतिम 20 मिनट में हुए.
पीएसजी के लिए कीलियन एम्बाप्पे ने 79वें मिनट में पहला और 87वें मिनट में पेनाल्टी पर दूसरा गोल किया.