दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोहन बागान के कोच बने रहेंगे हबास - AFC Cup

क्लब ने कहा, ''हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोच अंतोनियो हबास ने एटीके मोहन बागान के साथ एक साल का करार और बढा लिया है.''

Antonio Habas
Antonio Habas

By

Published : Apr 1, 2021, 6:53 AM IST

कोलकाता: एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब ने मुख्य कोच अंतोनियो हबास का अनुबंध एक साल के लिए और बढा दिया है.

क्लब ने कहा, ''हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोच अंतोनियो हबास ने एटीके मोहन बागान के साथ एक साल का करार और बढा लिया है.''

एटीके को दो खिताब दिला चुके स्पेन के कोच के मार्गदर्शन में मोहन बागान के साथ विलय के बाद टीम पिछले आईएसएल सत्र में उपविजेता रही.

प्रथम पेफी राष्ट्रीय फुटबॉल बॉयज चैंपियनशिप गुरुवार से ग्रेटर नोएडा में होगी

अनुबंध बढ़ाए जाने के बाद हबास ने अपने बयान में कहा, ''मुझे खुशी है कि अधिकारियों ने मुझ पर और हमारे तकनीकी स्टाफ पर विश्वास बनाए रखा है. यह एएफसी कप से पहले हम सभी को बहुत प्रेरित करेगा. साथ ही यह हमारी नैतिक शक्ति को भी बढ़ावा देगा. हमारा लक्ष्य अब अपने क्लब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर में सफलता हासिल करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details