दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण कोरिया के पूर्व फुटबॉल कोच शिन जुड़ेंगे इंडोनेशियाई टीम से - शिन ताए यंग

शिन ताए यंग इंडोनेशियाई राष्ट्रीय टीम के नए कोच होंगे. शनिवार को अधिकारिक रूप से उन्हें कोच चुने जाने की उम्मीद है.

शिन ताए यंग
शिन ताए यंग

By

Published : Dec 28, 2019, 12:03 AM IST

जकार्ता: दक्षिण कोरिया के पूर्व कोच शिन ताए यंग को इंडोनेशियाई राष्ट्रीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिये चुना गया है. इंडोनेशियाई फुटबॉल संघ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

शिन पिछले साल रूस में हुए विश्व कप में दक्षिण कोरिया के कोच थे और इसमें उनकी टीम ने गत चैम्पियन जर्मनी को बाहर का रास्ता दिखाया था.

शिन ताए यंग

उनके शनिवार को अधिकारिक रूप से इंडोनेशिया का कोच चुने जाने की उम्मीद है

इंडोनिशया फुटबॉल संघ के चेयरमैन मोचामाद इरियावान ने शुक्रवार को बयान में कहा, 'हमने शिन को अनुबंध को अंतिम रूप देने के लिये आमंत्रित किया है. इसके बाद उन्हें शनिवार को कोच नियुक्त किया जायेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details