नई दिल्ली:भारत के दिग्गज फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (ISL) के 2020-21 सीजन के लिए स्कॉटलैंड के डैनी फॉक्स और जर्मनी के विले माटी स्टेनमैन के साथ करार किया है. फॉक्स इंग्लैंड की लीग-1 टीम और पूर्व FA कप विजेता विगेन एथलेटिक से भारतीय क्लब में आ रहे हैं.
स्टेनमैन A-लीग की टीम वेलिंग्टन फोनिक्स से इस क्लब में आ रहे हैं. इससे पहले वो 2018-19 में जर्मनी के क्लब हैमबर्ग SV से खेल चुके हैं.
फॉक्स ने एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद मैं इस स्थिति में हूं कि मैं अपना अनुभव टीम के साथ शेयर कर सकूं. वहां जो प्रशंसक हैं, हम क्लब के लिए आपका जुनून जानते हैं."
स्टेनमैन ने कहा, "मैं ईस्ट बंगाल की टीम को मजबूती देने के लिए तैयार हूं, जो पहले से ही भारत में शीर्ष टीम है. मैं क्लब के बारे में और भारतीय फुटबॉल के बारे में काफी पढ़ रहा हूं. कोच रॉबी फ्लावर के साथ काम कर मैं काफी उत्साहित हूं."
इससे पहले ईस्ट बंगाल ने इंडियन सुपर लीग (ISL) के आगामी सातवें सीजन से पहले मंगलवार को A-लीग के अनुभवी डिफेंडर स्कॉट नेविले को लोन पर एक सीजन के लिए अपने साथ जोड़ने की घोषणा की है.
नेविले ए-लीग में ब्रिस्बेन रोर का हिस्सा थे. 31 साल के नेविले ने 2019-20 सीजन में ब्रिस्बेन रोर की ओर से दो मैचों को छोड़कर सभी मैचों में खेले थे.
उन्होंने ब्रिस्बेन की टीम को ए-लीग में चौथे स्थान पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. नेविले ने ब्रिस्बेन में अपने पदार्पण सीजन में 25 मैच खेले थे.