दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

माराडोना मामले में अर्जेंटीना पुलिस ने दूसरे डॉक्टर के दफ्तर की तलाशी ली - diego Maradona death

अटार्नी जनरल से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मनोचिकित्सक आगस्टिना कोसाचोव के दफ्तर में प्रवेश किया. वहीं पुलिस के दूसरे दल ने उनके घर की छानबीन की.

डिएगो माराडोना
डिएगो माराडोना

By

Published : Dec 3, 2020, 11:51 AM IST

ब्यूनस आयर्स :डिएगो माराडोना की मौत की जांच कर रही पुलिस ने फुटबॉल के इस महानायक की तीमारदारी करने वाली मनोचिकित्सक के कार्यालय और घर की तलाशी ली. पुलिस इस मामले में चिकित्सा को लेकर अनदेखी की जांच कर रही है.

डिएगो माराडोना

अटार्नी जनरल से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मनोचिकित्सक आगस्टिना कोसाचोव के दफ्तर में प्रवेश किया. वहीं पुलिस के दूसरे दल ने उनके घर की छानबीन की.

मनोचिकित्सक वादिम मिसचांचुक ने कहा, "यह आम प्रक्रिया है. मरीज की मौत पर उसके चिकित्सा इतिहास को खंगाला जाता है."

डिएगो माराडोना

कोसाचोव उस मेडिकल टीम का हिस्सा थी जिसने नवंबर की शुरूआत में दिमाग के आपरेशन के बाद माराडोना का उपचार किया था. माराडोना का पिछले बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान टीम का आठवां खिलाड़ी हुआ Covid पॉजिटिव

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उनके उपचार में कोई कोताही तो नहीं बरती गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details