दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WWC 2022: 4 मार्च से महिला विश्व कप का आगाज, जानें कहां और कैसे देखें मैच - कोरोना महामारी

महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है. जहां पहले मैच में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी. यह प्रतियोगिता पहले साल 2021 में होने वाली थी, मगर कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दी गई थी. आईसीसी ने 15 दिसंबर 2020 को घोषणा की कि महिला क्रिकेट विश्व कप 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेला जाएगा.

Mithali raj  Pakistan  Women cricket  Womens World Cup 2022  Women World Cup  Indian Women Cricketer  Cricket News In Hindi  Cricket News  महिला विश्व कप
Womens World Cup 2022

By

Published : Mar 3, 2022, 6:43 PM IST

हैदराबाद:आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की शुरुआत 4 मार्च से न्यूजीलैंड में हो रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह पहले मैच में जीत दर्ज कर विश्व कप में अपनी विजयी शुरुआत करें. हालांकि, न्यूजीलैंड के सामने वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनौती आसान नहीं रहने वाली, लेकिन बावजूद इसके टीम को घरेलू कंडीशन का फायदा मिल सकता है.

वहीं दोनों टीमें आईसीसी के इस इवेंट में अब तक कुल 6 बार एक-दूसरे भिड़ी हैं, जिसमें कीवी टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की, जबकि वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम सिर्फ दो मैचों में ही जीत सकी. इसके अलावा वनडे में दोनों महिला टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 11 मैचों में जीत हासिल की जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने सिर्फ सात मैच जीते. वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था.

यह भी पढ़ें:Women World Cup: भारत की निगाह पहले ICC खिताब पर, आस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार

महिला वनडे विश्व कप से जुड़ी कुछ अहम जानकारी

  • न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी महिला विश्व कप का पहला मुकाबला बे ओवल, माउंट माउंगानुई के मैदान पर खेला जाएगा.
  • न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच विश्व कप का यह पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह के 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
  • न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच महिला विश्व कप मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर किया जाएगा.

महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.

यह भी पढ़ें:ICC World Cup: कोहली भारत-पाक मैच से पहले महिला टीम के लिए करेंगे चीयर

भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • भारत बनाम पाकिस्तान- 6 मार्च- सुबह 6:30 बजे
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड- 10 मार्च- सुबह 6:30 बजे
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज- 12 मार्च- सुबह 6:30 बजे
  • भारत बनाम इंग्लैंड- 16 मार्च- सुबह 6:30 बजे
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 19 मार्च- सुबह 6:30 बजे
  • भारत बनाम बांग्लादेश- 22 मार्च- सुबह 6:30 बजे
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 27 मार्च- सुबह 6:30 बजे

यह भी पढ़ें:Video: हरमनप्रीत ने भांगड़ा कर लूटी महफिल, 'ओ हसीना जुल्फों वाली' की क्यूट हंसी ने जीता दिल

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल

  • न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज- 4 मार्च- माउंट माउनगानुई
  • बांग्लादेश vs साउथ अफ्रीका- 5 मार्च- डुनेडिन
  • ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड- 5 मार्च- हैमिल्टन
  • भारत vs पाकिस्तान- 6 मार्च- माउंट माउनगानुई
  • न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश- 7 मार्च- डुनेडिन
  • ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान- 8 मार्च- माउंट माउनगानुई
  • इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज- 9 मार्च- डुनेडिन
  • न्यूजीलैंड vs भारत- 10 मार्च- हैमिल्टन
  • साउथ अफ्रीका vs पाकिस्तान- 11 मार्च- माउंट माउनगानुई
  • भारत vs वेस्टइंडीज- 12 मार्च- हैमिल्टन
  • न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया- 13 मार्च- वेलिंग्टन
  • बांग्लादेश vs पाकिस्तान- 14 मार्च- हैमिल्टन
  • इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका- 14 मार्च- माउंट माउनगानुई
  • ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज- 15 मार्च- वेलिंग्टन
  • इंग्लैंड vs भारत- 16 मार्च- माउंट माउनगानुई
  • न्यूजीलैंड vs साउथ अफ्रीका- 17 मार्च- हैमिल्टन
  • बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज- 18 मार्च- माउंट माउनगानुई
  • ऑस्ट्रेलिया vs भारत- 19 मार्च- ऑकलैंड
  • न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड- 20 मार्च- ऑकलैंड
  • पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज- 21 मार्च- हैमिल्टन
  • ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका- 22 मार्च- वेलिंग्टन
  • बांग्लादेश vs भारत- 22 मार्च- हैमिल्टन
  • साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज- 24 मार्च- वेलिंग्टन
  • इंग्लैंड vs पाकिस्तान- 24 मार्च- क्राइस्टचर्च
  • ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश- 25 मार्च- वेलिंग्टन
  • न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान- 26 मार्च- क्राइस्टचर्च
  • बांग्लादेश vs इंग्लैंड- 27 मार्च- वेलिंग्टन
  • भारत vs साउथ अफ्रीका- 28 मार्च- क्राइस्टचर्च
  • सेमीफाइनल 1- 30 मार्च- वेलिंग्टन
  • सेमीफाइनल 2- 31 मार्च- क्राइस्टचर्च
  • फाइनल- 3 अप्रैल- क्राइस्टचर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details