दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेट: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रनों से हराया

डेनियल वॉट (नाबाद 63) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां न्यू रोड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई.

women cricket Match  England beat New Zealand  England women cricket Team  New Zealand women cricket Team  Cricket News  डकवर्थ लुइस नियम  खेल समाचार  महिला क्रिकेट
महिला क्रिकेट

By

Published : Sep 20, 2021, 1:51 PM IST

वॉरचेस्टर:न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉट के 72 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर 43.3 ओवर में 197 रन बनाए.

हालांकि, बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 42 ओवर में 183 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से चारलोटे डिएन ने चार विकेट और कैट क्रॉस ने तीन विकेट लिए, जबकि नताली स्काइवर, नताशा फरांट और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें:IPL टीम का नेतृत्व करने में दबाव होता है : स्टेन

न्यूजीलैंड की पारी में ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. जबकि सुजी बेट्स ने 28, कप्तान सोफी डिवाइन ने 28, लॉरेन डाउन ने 22 और लेघ कासपेरेक ने 10 रन बनाए. जबकि जेस केर छह रन बनाकर नाबाद रहीं.

इससे पहले, इंग्लैंड की ओर से वॉट ने निचले क्रम की बल्लेबाज ताश फरांट के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. यह इंग्लैंड की महिला टीम की वनडे में 10वें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी थी.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: आज केकेआर के सामने होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

इंग्लैंड की पारी में वॉट के अलावा विनफिल्ड हिल ने 39, फरांट ने 22, कप्तान हीदर नाइट ने 18 और सोफिया डंक्ली ने 11 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की ओर से हनाह रोव और कासपेरेक ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि डिवाइन को दो और लिया ताहुहु को एक विकेट मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details