दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जब परवेज मुशर्रफ ने धोनी के लंबे बालों की प्रशंसा करते हुए कहा था, बाल मत कटवाना

परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. दुबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 79 साल के थे.

Pervez Musharraf praised MS Dhoni  MS Dhoni  एमएस धोनी  परवेज मुशर्रफ  Pervez Musharraf  Pervez Musharraf dies
Pervez Musharraf praised MS Dhoni

By

Published : Feb 5, 2023, 6:35 PM IST

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया. वह हमेशा भारत-पाक क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का आनंद लेते थे और एक बार उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी को लंबे बाल नहीं कटाने की सलाह भी दी थी.

भारत ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए पिछली बार पाकिस्तान का दौरा 2006 में किया था. लाहौर में एक दिवसीय मैच के दौरान पुरस्कार वितरण समारोह में तब राष्ट्रपति मुशर्रफ ने धोनी के ‘हेयरस्टाइल’ की प्रशंसा की थी और भारतीय क्रिकेट टीम को मैच जीतने की बधाई भी दी थी.

मुशर्रफ ने कहा था, मैं धोनी को जीत का सूत्रधार बनने के लिए बधाई देता हूं. मैंने एक ‘प्लेकार्ड’ देखा जिसमें धोनी को ‘हेयरकट’ कराने के लिए कहा गया था लेकिन अगर आप मेरी राय मानो तो आप इस ‘हेयरकट’ में अच्छे दिखते हो. बाल मत कटवाना. मुशर्रफ का रविवार को लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 साल के थे.

यह भी पढ़ें :Women T20 World Cup : पूर्व भारतीय कप्तान का बयान, कहा- विश्व कप में भारत की जीत काफी हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर होगी

परवेज मुशर्रफ का जन्म दिल्ली के दरियागंज में हुआ था. उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के विभाजन के दौरान उनका परिवार पाकिस्तान चला गया और कराची जाकर बस गया. बाद में वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख बने. मुशर्रफ की मां ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. मुशर्रफ के पिता ब्रिटिश हुकूमत में बड़े पद पर थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details