नई दिल्ली : वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज विराट कोहली संग फिल्म अभिनेता करन वाही को इंदौर में तीसरे वनडे से पहले स्पॉट किया गया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. अगर बात करें करन वाही की तो वे एक हिंदी सीरियल्स और फिल्मों के एक फेमस अभिनेता हैं. 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच काटे की टक्कर होने वाली है. इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले कोहली और करन वाही यहां एक साथ नजर आए हैं.
ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली एक अच्छे एक्टर भी हैं. इंदौर में विराट एक एड्स की शूटिंग के लिए गए थे. इसी दौरान वहां उनके साथ अभिनेता करन वाही को भी देखा गया. बतादें, बहुत कम लोगों को पता होगा कि करन वाही एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. करन वाही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कोहली और शिखर धवन के अच्छे दोस्त हैं. विराट संग करन की दोस्ती काफी पुरानी है और इससे करन की कुछ यादें भी जुड़ी हुई हैं. दोनों एक दूसरे के दोस्ते जब बने थे, तब कोहली और करन का अंडर-19 क्रिकेट के लिए चयन हुआ था. लेकिन दुर्भाग्य से करन वाही को गंभीर चोट लग गई और उनके क्रिकेटर बनने की उम्मीदों पर पानी फिर गया.