दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान कोहली और आजम ने दी एक दूसरे को बधाई - एशिया कप 2022 में भारत

एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Asia Cup 2022  Kohli and Azam greet each other  Virat kohli and Babar azam  Team india practice session in Dubai  Bcci  एशिया कप 2022  कोहली और आजम ने एक दूसरे को दी बधाई  विराट कोहली और बाबर आजम  दुबई में अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम  एशिया कप 2022 में भारत  Team india in Asia Cup 2022
Kohli and Azam greet each other

By

Published : Aug 25, 2022, 12:49 PM IST

दुबई: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गई है. बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें विराट कोहली सहित भारतीय खिलाड़ी एशिया कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करते हुए देखे जा सकते हैं. साथ में ही उसी मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भी मौजूद थे.

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बधाई देते हुए देखा गया. बाबर कोहली के प्रबल समर्थक हैं. पाकिस्तान का तेजतर्रार बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक को देखकर काफी खुश नजर आया.

इस साल की शुरुआत में बाबर ने लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 16 रन पर आउट होने के बाद कोहली का समर्थन किया था. बाबर ने पिछले साल आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप से अपनी और कोहली की एक तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, यह समय भी गुजर जाएगा. उसके बाद जवाब में कोहली ने ट्वीट किया, शुक्रिया, ऐसे ही आप अपने करियर में उन्नति करें.

यह भी पढ़ें:न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रियांक पांचाल करेंगे भारत ए की अगुवाई

कोहली टी-20 प्रारूप में एशिया कप के लिए भारतीय टीम में वापसी की है, आखिरी बार वे जुलाई में इंग्लैंड के दौरे के दौरान राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के सफेद गेंद के दौरे और जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया था. नवंबर 2019 के बाद से कोहली लंबे समय से अपनी फॉर्म में नहीं हैं. भारत और पाकिस्तान रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details