दिल्ली

delhi

साउथ अफ्रीका 83 रन पर आउट, इंग्लैंड ने 118 रन से जीता मैच

By

Published : Jul 23, 2022, 1:47 PM IST

बारिश के कारण मैच चार घंटे की देरी से शुरू हुआ और इस 29-29 ओवर का कर दिया गया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 28.1 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई. टीम ने इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी को 20.4 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई.

cricket news  South Africa vs England  England won the match  by 118 runs  South Africa out for 83  इंग्लैंड  साउथ अफ्रीका  सैम करेन  लियाम लिविंगस्टोन  sports news in hindi
Sam Curran

मैनचेस्टर:सैम करेन और लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को 118 रन से शिकस्त दी. इंग्लैंड की इस जीत से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. बारिश के कारण मैच चार घंटे की विलंब से शुरू हुआ और इस 29-29 ओवर का कर दिया गया.

मैन ऑफ द मैच करेन ने 18 गेंद में 35 और लिविंगस्टोन ने 26 गेंद में 38 रन बनाए. करेन ने दो ओवर में पांच रन देकर एक विकेट भी चटकाया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 28.1 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई. टीम ने इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी को 20.4 ओवर में 83 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाए.

यह भी पढ़ें:टीम इंडिया एकमात्र ऐसी टीम जिसने जीता है 60, 50, और 20 ओवर का वर्ल्ड कप

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तीसरे और चौथे ओवर में छह के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए जिसमें जानेमन मलान, रासी वान डर डुसेन और एडेन मार्कराम खाता खोले बगैर आउट हुए तो वही क्विंटन डिकॉक ने पांच रन का योगदान दिया. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने तीन जबकि मोईन अली और रीस टॉप्ली ने दो-दो विकेट लिए. डेविड विली और करेन को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले इंग्लैंड ने भी 18वें ओवर में 101 रन तक छह विकेट गंवा दिया था लेकिन टीम को बेखौफ होकर खेलने का फायदा मिला. लिविंगस्टोन ने 26 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के जड़े तो वही कुरेन ने 18 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए. नौवें और 10वें क्रम के बल्लेबाज डेविड विली ने 21 और रशीद ने 12 रन बनाकर टीम स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

साउथ अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रिटोरिया ने चार तो वही तबरेज शम्सी और एनरिच नोर्किया ने दो-दो विकेट लिए. कप्तान केशव महाराज को एक सफलता मिली. सीरीज का तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details