नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं. मैदान पर वापसी करने से पहले गिल अपने आपको पूरी तरह से रिचार्ज करने के लिए पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. इसी बीच शुभमन की कुछ फोटो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. 12 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम 13 अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इसके चलते टीम इंडिया का फर्स्ट बैच वेस्टइंडीज टूर के लिए रवाना हो चुका है.
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में शुभमन गिल अपने कूल अंदाज में चिल करते हुए नजर आ रहे हैं. गिल की इन तस्वीरों से उनके प्रशंसक काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं. अबतक इन इन फोटो को 12 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, इन तस्वीरों पर लगातार कमेंट आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमेंट बॉक्स में कोई तो शुभमन की तारीफ कर रहा तो कोई उनकी चुटकी ले रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि 'आईपीएल में ही 100 मार सकते हो तुम'. इसके अलावा दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि 'गिल इन माय हर्ट'. कुछ लोग शुभमन को फायर और हार्ट वाला इमोजी भेज रहे हैं.