नई दिल्ली : भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के फैंस के लिए अच्छी खबर है. तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरने को तैयार हैं. खेल वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे संस्करण का आयोजन इस बार सितंबर में इंग्लैंड में किया जाएगा और तेंदुलकर इसी सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि नवंबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तेंदुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पिछले दो सीजन में इंडिया लीजेंड्स टीम की ओर से खेले हैं.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, एक टी20 लीग है जिसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारे शामिल हैं. 2023 में पहली बार पाकिस्तान की टीम भी इस सीरीज में शामिल होने के लिए तैयार है. तीसरा सीजन इस साल सितंबर में खेला जाएगा. लीग अब तक भारत में खेली गई है लेकिन आगामी सीजन इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा और ईएसपीएनक्रिकइन्फो को पता चला है कि इसे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मंजूरी मिल गई है.