नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अबकी बार एशिया कप में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाने के लिए बेचैन हैं. दोनों खिलाड़ी आज से मिशन एशिया कप की तैयारी में जुट गए हैं. एशिया कप खेलने जाने से पहले एनसीए में आयोजित कैंप में टीम इंडिया के सारे खिलाड़ी पसीना बहाएंगे और अपने-अपने फिटनेस को और दुरुस्त करने की कोशिश करेंगे.
आपको बता दें कि अबकी बार वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा 2008 से लेकर 2022 तक होने वाले सभी एशिया कप के आयोजन में अपनी बैटिंग का जलवा दिखा चुके हैं, जबकि विराट कोहली 2008 और 2018 के एशिया कप में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे. इस तरह से देखा जाए तो यह रोहित शर्मा का आठवां और विराट कोहली का छठवां एशिया कप होगा.
रोहित शर्मा ने 2008 में 116 रन, 2010 में 32 रन, 2012 में 72 रन, 2014 में 108 रन, 2016 में 138 रन, 2018 में 317 रन और 2022 में 133 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने 2008 और 2018 में नहीं खेला था. कोहली ने 2010 में 67 रन, 2012 में 357 रन, 2014 में 189 रन, 2016 में 153 रन और 2022 में 276 रन बनाए थे.