दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका दौरे पर कई भारतीय खिलाड़ियों को डेब्यू की उम्मीद - क्रिकेट टीम

भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई है. जहां टीम के कई खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है.

India Sri Lanka tour  Rahul Dravid  Indian players  Cricket News  भारतीय टीम  श्रीलंका टीम  क्रिकेट टीम  क्रिकेट न्यूज
राहुल द्रविड़

By

Published : Jul 14, 2021, 7:22 PM IST

कोलंबो:भारतीय टीम सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर गई है. जहां टीम के कई खिलाड़ियों के डेब्यू करने की उम्मीद है. इस सीरीज के लिए कोच के रूप में शामिल राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि इस सीरीज से टी- 20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं को कुछ विकल्प मिल सकते हैं.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे और टी- 20 मैचों की सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी. इस दौरान देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, वरूण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया के डेब्यू करने की उम्मीद है.

पडीकल ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में 147.4 के औसत से 737 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2020 में 15 मैचों में 473 रन और आईपीएल 2021 के सीजन में छह मैचों में 195 रन बनाए थे.

महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज को आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर लिया गया है. उन्होंने 2020 आईपीएल के छह मैचों में तीन में अर्धशतक जड़े थे, जबकि आईपीएल 2021 के सात में से दो मैचों में अर्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के खिलाफ टी- 20 सीरीज के लिए मोर्गन की इंग्लैंड टीम में वापसी

राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के साथ-साथ ओपनिंग के तौर पर भी उतर चुके हैं. राणा ने विजय हजारे ट्रॉफी के सात मैचों में 398 रन बनाए थे. यह देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ उन्हें खेलने का मौका देते हैं या नहीं.

कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गेंदबाजी ऑलराउंडर का चयन चौंकाने वाला था. उन्होंने आईपीएल सहित हाल के घरेलू टूर्नामेंटों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. कृष्णप्पा ने आईपीएल में महज दो मैच खेले और एक विकेट लिया.

वरूण कोलकाता के सफल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में सात विकेट और 2020 के सीजन में 17 विकेट लिए थे. लेकिन उनकी फिटनेस उनके लिए झटका साबित होती आई है.

यह भी पढ़ें:ICC ने WTC अंकों की पुष्टि की, जीत पर मिलेंगे 12 और ड्रा पर 4 अंक

वरूण को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें हटना पड़ा. हालांकि, उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था.

सकारिया को जयदेव उनादकट के आगे चुना गया. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. सकारिया टीम इंडिया के लिए मददगार हो सकते हैं और शायद उन्हें टीम में जगह मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details