दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऊंगली की चोट के कारण लिविंगस्टोन का टी-20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध - टी 20 विश्व कप

हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन का ऊंगली की चोट के कारण टी-20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है.

T 20 World Cup  Liam Livingstone  finger injury  लियाम लिविंगस्टोन  ऊंगली की चोट  टी 20 विश्व कप  लिविंगस्टोन का टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध
T 20 World Cup

By

Published : Oct 19, 2021, 11:25 AM IST

लंदन:इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन का ऊंगली की चोट के कारण टी-20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है. उन्हें भारत के खिलाफ दुबई में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी.

स्काइ स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता है. मैच के आखिरी क्षणों में सीमा रेखा पर कैच लपकने की कोशिश में लिविंगस्टोन को चोट लगी.

यह भी पढ़ें:ब्राजील और अर्जेंटीना का निलंबित मैच खेला जाए : इनफेनटिनो

उन्होंने 20 गेंद में 30 रन बनाए और दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया. उन्हें स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स की जगह टीम में रखा गया था. स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं.

इंग्लैंड को बुधवार को न्यूजीलैंड से एक और अभ्यास मैच खेलना है. विश्व कप में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को अपने अभियान का आगाज करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details