लंदन:इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन का ऊंगली की चोट के कारण टी-20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध है. उन्हें भारत के खिलाफ दुबई में अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी.
स्काइ स्पोटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा. भारत ने यह मैच सात विकेट से जीता है. मैच के आखिरी क्षणों में सीमा रेखा पर कैच लपकने की कोशिश में लिविंगस्टोन को चोट लगी.