नई दिल्ली : आईपीएल 2023 में लगातार दूसरा शतक लगाने वाले और शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि उनका फोकस हमेशा शुरूआत करने और इसे एक बड़ी पारी में बदलने पर रहा है. गिल ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 52 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली, जिसमें 200 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 8 छक्के लगाए, जिसके बाद बैंगलोर टीम के फैंस मायूस हो गए.
गिल ने कहा, 'आईपीएल के पहले भाग में, मैं बड़ी पारी नहीं खेल पा रहा था. मैं 40-50 रन बना रहा था. यह एक शुरूआत करने और इसे एक बड़े स्कोर में बदलने के बारे में है. शुक्र है कि यह मेरे लिए काम कर रहा है. गिल ने मैच खत्म होने के बाद कहा, आपको टी20 क्रिकेट में शॉट खेलते रहने की जरूरत है. आपको खुद को अप्लाई करते रहना होगा, यह महत्वपूर्ण है.
गिल ने दूसरे विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 71 गेंदों पर 123 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. शंकर ने तेजी से 53 रन बनाए. गिल ने कहा कि, 'मुझे लगा कि विजय शंकर कुछ ज्यादा तेजी से खेल रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि आप बॉल को टाइम करें. एक बार जब उन्होंने गति पकड़ ली, तो उन्होंने फिर अच्छा खेला. मैं अपना खेल जानता हूं. किसी भी खिलाड़ी के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि आप क्या हैं'.