अहमदाबाद :आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. मैच में गुजरात ने लखनऊ को 56 रनों के बड़े अंतर से हराया. गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 51 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है. जबकि ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंद पर 81 रन बनाए. दोनों के बीच 142 रनों की पार्टनरशिप रही. शुभमन गिल को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड तो दिया गया लेकिन गिल ने ऋद्धिमान साहा के बल्लेबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि तरह से साहा ने बल्लेबाजी की वह वाकई लाजवाब था. वह पहले सीजन से ही खेल रहे हैं और उनके पास एक लंबा अनुभव है इसलिए उनके साथ बल्लेबाजी करना और आसान हो जाता है. मेरे लिए जरूरी था कि मैं अपने लिए अवसर की तलाश करूं.
वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाजी के दौरान गुजरात के गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों पर हावी रहे. मैच में 228 रन के जवाब में लखनऊ के क्विंटन डिकॉक और काइल मेयर्स ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की. लेकिन मेयर्स के पवेलियन लौटने के बाद लखनऊ की पारी लगातार धीमी होती चली गई और दो ओवर पहले ही मुकाबला लखनऊ के लिए औपचारिक तौर पर हाथ से फिसल गया. गुजरात के मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. मोहित ने 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंद पर आयुष बड़ोनी और कप्तान क्रुणाल पंड्या को पवेलियन भेजा. नतीजा ये रहा कि लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 171 रन ही बना सका और गुजरात ने ये मैच 56 रन से जीतकर अपने नाम किया.