मुंबई:युजवेंद्र चहल (3/28) और यशस्वी जायसवाल (68) के शानदार प्रदर्शन की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 52वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब के 189 रनों के जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में चार विकेट खोकर 190 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टूर्नामेंट में राजस्थान की सातवीं जीत है. पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए. वहीं, कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने धमाकेदार में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 67 रन जोड़े. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर (30) रबाडा की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने कुछ शानदार शॉट लगाए, लेकिन 9वें ओवर में ऋषि ने कप्तान समसन (23) को चलता किया, जिससे राजस्थान को 85 रनों पर दूसरा झटका लगा. टीम को जीतने के लिए अभी भी 105 रनों की जरूरत थी.
चौथे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल ने जायसवाल के साथ लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया. दूसरे छोर पर जायसवाल ने लगातार दो चौके मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. साथ ही जायसवाल ने 33 गेंदों में आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया. लेकिन 15वां ओवर डालने आए अर्शदीप ने जायसवाल (9 चौके और दो छक्कों की मदद से 41 गेंदों में 69 रन) को कैच आउट कराया, जिससे उनके और पडिक्कल के बीच 37 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. इस बीच, राजस्थान ने तीन विकेट खोकर 141 रन बनाए. टीम को अभी भी 48 रनों जरूरत थी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल 2022 की अहम खबरें...