दुबई:आरसीबी ने रविवार देर रात घोषणा की थी कि कोहली आईपीएल 2021 सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे. कोहली ने कुछ दिन पहले टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम के टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला किया था.
स्टेन ने कहा, कोहली आरसीबी के साथ शुरुआत से हैं. मुझे नहीं पता, जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है, आप चीजों को प्राथमिकता देने लगते हैं. कोहली का युवा परिवार है और कप्तानी दिमाग पर बोझ डालती है और इससे आपके निजी जीवन पर दबाव बढ़ता है.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: आज केकेआर के सामने होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
उन्होंने कहा, हो सकता है, उस जिम्मेदारी (कप्तानी) से थोड़ा सा त्याग करना और सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होना उनके कैरियर के लिए इस समय एक अच्छा निर्णय है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, किसी को कोहली की कप्तानी पर शक नहीं है और वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उनके फैसले का सम्मान होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:हम बल्ले और गेंद से अच्छा नहीं कर सके : पोलार्ड
स्टेन ने कहा, हम उनकी कप्तानी पर शक नहीं कर सकते. कोहली एक शानदार लीडर हैं और उनकी निजी उपलब्धि यह बयां करती है. यह उनके ऊपर है कि वह क्या करना चाहते हैं. शायद यह सही फैसला है, क्योंकि टी-20 विश्व कप होने वाला है. हम आईपीएल के शेष सत्र और टी-20 विश्व कप में एक बेस्ट कोहली को देख सकते हैं.