चेन्नई : सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत हासिल करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण एक और सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई के छह मैचों में से सिर्फ दो मैच खेले हैं. उनके पैर के अंगूठे में चोट है और बाएं घुटने में भी परेशानी है. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी प्राथमिकता बेन को फिट और खेलने के लिए तैयार करना है. यही हम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. फिलहाल, वह तैयार नहीं है.
वहीं, इससे पहले बेन स्टोक्स 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए और 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मैच से भी बाहर रहे. सीएसके ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए में साइन किया है. वहीं, आईपीएल शुरू होने से पहले ही खबर आ गई थी कि बेन स्टोक्स आईपीएल में एक ऑलराउंडर की भूमिका नहीं निभा सकेंगे. चोट के कारण वह गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे.