दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: मौसम के बदलने की उम्मीद नहीं की थी : कोहली - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

हैदराबाद से मिली हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ''ये रन पर्याप्त नहीं थे. हमने सोचा था कि 140 का स्कोर अच्छा रहेगा लेकिन हालात में काफी बदलाव आया जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी. यह अजीब है. हमने सोचा था कि मौसम अच्छा रहेगा और अधिक ओस नहीं होगी.''

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Nov 1, 2020, 12:18 AM IST

शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट की हार के बाद कहा कि इस मैच में मौसम अचानक से बदला जिसकी उनकी टीम ने उम्मीद नहीं की थी.

बेंगलोर के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से विफल रहे और टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने 121 रनों के लक्ष्य को 14.1 ओवर के खेल में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

हैदराबाद बनाम बेंगलोर

पांच विकेट से मिली हार के बाद विराट कोहली ने कहा, ''ये रन पर्याप्त नहीं थे. हमने सोचा था कि 140 का स्कोर अच्छा रहेगा लेकिन हालात में काफी बदलाव आया जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी. यह अजीब है. हमने सोचा था कि मौसम अच्छा रहेगा और अधिक ओस नहीं होगी.''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि पूरी पारी के दौरान हमने बल्ले से साहसिक प्रदर्शन नहीं किया. उनके गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और पिच का अच्छा इस्तेमाल किया.''

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

कोहली ने कहा कि अब उन्हें अपना अंतिम मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. उन्होंने कहा, ''स्थिति स्पष्ट है. अंतिम मैच जीतो और शीर्ष दो में जगह बनाओ. यह शानदार मैच होगा क्योंकि दोनों टीमों (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला) के 14 अंक हैं.''

आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला सोमवार, 2 नवंबर को अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details