दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: 103 गेंद खेलने के बाद भी अभी तक छक्का नहीं लगा सके हैं स्टोक्स - आईपीएल 2020

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का आईपीएल-13 में खराब प्रदर्शन जारी. पांच मुकाबले खेलने के बाद भी नहीं लगाया टूर्नामेंट में एक भी छक्का.

Ben Stokes
Ben Stokes

By

Published : Oct 22, 2020, 10:52 PM IST

दुबई: अपने लंबे शॉट्स के लिए मशहूर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आईपीएल-13 में अपना पहला छक्का मारने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी वो एक भी छक्का नहीं लगा सके.

बेन स्टोक्स

बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के स्टोक्स ने इस आईपीएल में अभी तक कुल 103 गेंदों का सामना किया है लेकिन एक भी छक्का नहीं लगाया है.

हालांकि उनके बल्ले से अभी तक 14 चौके निकल चुके हैं और 22 की औसत के साथ वो सिर्फ 110 रन ही बना सके हैं.

इस सीजन उनका अभी तक आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 41 है. हैदराबाद के खिलाफ भी उनकी खराब फॉर्म जारी रहा और उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 30 रन बनाए. इस मैच में स्टोक्स को राशिद खान ने बोल्ड किया.

बेन स्टोक्स

इस सत्र में ही नहीं पिछले सीजन भी बेन स्टोक्स के बल्ले से केवल चार ही छक्के देखने को मिले थे. मौजूदा सत्र में ओपनर की भूमिका में नजर आने वाले स्टोक्स से आगामी मैचों में ना सिर्फ टीम को बल्कि फैन्स को भी बड़ी उम्मीदें रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details