दुबई: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आईपीएल-13 के प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स में कड़ा मुकाबला होगा. गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचेगी.
गावस्कर ने टीवी शो में कहा, ''मेरी तीन टीमें- मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी. मुझे लगता है कि चौथे स्थान के लिए राजस्थान और पंजाब के बीच कड़ा मुकाबला होगा.''
हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को लगता है कि दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना थोड़ी कम है.
IPL 2020: लगातार चौथी हार के बाद सामने आया अय्यर का बयान, कहा - 'प्रदर्शन में रही खामियां'
उन्होंने कहा, "मुंबई पहुंच ही चुकी है और मुझे लगता है कि बेंगलोर भी पहुंच जाएगी. मैं दिल्ली कैपिटल्स को लेकर चिंतित हूं. पिछले कुछ मैचों में उनके बल्लेबाज नहीं चल सके. दिल्ली की टीम शीर्षक्रम पर काफी निर्भर है. बाकी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पा रहे. पता नहीं वह अंतिम चार में क्वालीफाई कर सकेगी या नहीं. मुझे लगता है कि किंग्स इलेवन पंजाब भी अंतिम चार में होगी.''
बताते चलें कि मौजूदा समय में के एल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब 13 मैचों में 12 अंकों के साथ पांचवें और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स भी इतने ही अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई.