दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: संदीप शर्मा ने इस खिलाड़ी को दिया अपनी शानदार गेंदबाजी का श्रेय, कहा... - संदीप शर्मा

संदीप ने कहा, "मैं नक्कल गेंद डाल रहा था और जॉनी बेयरस्टो से मदद ले रहा था, जो मुझे नई गेंद शामिल करने में मदद कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मैं किस तरह अपने काम को अंजाम दे सकता हूं.''

Sandeep Sharma
Sandeep Sharma

By

Published : Nov 1, 2020, 1:17 AM IST

शारजाह: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अपनी गेंदबाजी से अहम रोल निभाने वाले संदीप शर्मा ने कहा है कि उनकी कोशिश विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने और गेंद को स्विंग कराने की थी.

हैदराबाद ने बेंगलोर को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 120 रनों पर ही रोक दिया था. संदीप ने बेंगलोर के दो अहम विकेट लिए जिसमें कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के विकेट शामिल थे.

संदीप ने किफायती गेंदबाजी भी की और चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए. इस प्रदर्शन के लिए संदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैच के बाद संदीप ने कहा, "मैंने जब गेंदबाजी करना शुरू किया तो विकेट रुककर खेल रही थी. मेरी कोशिश विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने और गेंद को स्विंग कराने की थी. यहां ठंड हो रही है तो गेंद अच्छे से स्विंग हो रही थी."

उन्होंने कहा, "मैं नक्कल गेंद डाल रहा था और जॉनी बेयरस्टो से मदद ले रहा था, जो मुझे नई गेंद शामिल करने में मदद कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मैं किस तरह अपने काम को अंजाम दे सकता हूं.''

कोहली का विकेट लेने पर संदीप ने कहा, "कोहली महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका विकेट लेना हमेशा से विशेष रहता है. हम अब अपनी लय हासिल कर रहे हैं. हम अगले मैच को लेकर उत्साहित हैं.''

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद संदीप शर्मा

बताते चलें कि, आईपीएल के इतिहास का सातवां मौका रहा, जब संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आउट किया हो. संदीप इस सत्र में अभी तक दस मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details