अबू धाबी: अजिंक्य रहाणे को आईपीएल-13 में ज्यादा मौके नहीं मिले और जितने मौके मिले उनमें वह विफल होते आ रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने सोमवार को उन पर भरोसा जताया और रहाणे ने भी बड़े मैच में बड़ी पारी खेल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया.
शेख जाएद स्टेडियम में दिल्ली को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जीत चाहिए थी. बेंगलोर ने उसके सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा. रहाणे ने 60 रनों की पारी खेल और शिखर धवन के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
अजिंक्य रहाणे ने 46 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 60 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का भी जमाया. रहाणे और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए बढ़िया 88 रन जोड़े. पिछले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले धवन ने भी आरसीबी के खिलाफ 41 गेंदों पर 54 रन बनाए.