ओवल: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम 3 मैचों की टी-20I सीरीज खेलेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है जिसका तीसरा मुकाबला ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 14 रनों से हराकर सीरीज पर 2-० से कब्जा किया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम टारगेट सेट करने के लिए मैदान पर उतरी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी ने 61 और तहीलिया मेक्ग्राथ ने 44 रनों की पारी खेली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजी खेमे से राजेश्वरी गायकवाड़ ने खास प्रभावित किया. उन्होंने चार ओवरों में दो विकेट लिए इसके अलावा रेनुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिए.