भारतीय महिलाओं ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, इंग्लैंड को रौंद हासिल की सबसे बड़ी जीत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इग्लैंड की मजबूत टीम भारतीय बैटर और बॉलर्स के आगे कमजोर नजर आई. इस मैच में इंग्लैंड को भारत ने 347 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया.
नई दिल्ली:भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इंग्लैंड को एकमात्र टेस्ट मैच में 347 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है. ये विश्व में महिला टेस्ट क्रिकेट की रनों के मद्देनजर सबसे बड़ी जीत हैं. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी सबसे बड़ी जीत हैं. टीम इंडिया ने अब तक कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने केवल 6 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम को 6 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. इंडिया की महिला टीम ने कुल 27 ड्रॉ मैच खेले हैं.
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास भारत की महिला क्रिकेट टीम रनों के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई हैं. अब तक कोई भी टीम 347 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से किसी भी टीम को नहीं हरा पाई है. विश्व क्रिकेट में बस एक ही टीम ने जिसने किसी को 300 से ज्यादा रनों के अंतर से हराया हो और वो श्रीलंका है. पाकिस्तान को श्रीलंका ने 309 रनों से हराया था. अब भारत की इस जीत के बाद श्रीलंका दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी जीत
भारत महिला टीम ने साल 2023/2024 में इंग्लैंड की टीम को 347 रन से रौंदा.
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने 1998 में पाकिस्तान की टीम को 309 रनों से हराया था
न्यूजीलैंड की महिला टीम ने साल 1972 में दक्षिण अफ्रीका को 188 रन मात दी थी.
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने साल 1948-49 में इंग्लैंड को186 रन से हराया था.
इंग्लैंड की महिला टीम ने साल 1948-49 में न्यूजीलैंड को 185 रनों से हाराया था.
कैसा रहा भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच का हाल भारतीय की टीम ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 428 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 136 रनों पर सिमट गई और भारत को इंग्लैंड पर 292 रनों की बड़ी बढ़त मिली. भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 रनों पर घोषित कर दी. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 136 रनों पर ढेर और 347 रनों से मैच हार गई.
इस जीत में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए. वो 9 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. जबिक हरमनप्रीत कौर ने पहली पारी में 49 और दूसरी पारी में 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा पहली पारी में शुभा सतीश ने 6, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 68, यास्तिका भाटिया ने 66 और दीप्ति शर्मा ने 67 रन पहली पारी में बनाए.