नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 289 रन स्कोर कर लिए हैं. तीसरे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया, जो इस सीरीज में उनका पहला अर्धशतक है. अपनी इस पारी में विराट ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने घरेलू टेस्ट मैचों में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं.
सचिन-राहुल के क्लब में शामिल हुए विराट
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने 5 चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक जमाया. अपनी इस पारी के जरिए विराट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली घरेलू टेस्ट मैचों में 4000 रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने 50 मैचों की 77 पारियों में खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि उनसे पहले सीर्फ चार भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए 4000 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा 7216 रन बनाए हैं.