दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Virat Kohli Milestone : विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने - virat kohli completes 4000 test runs at home

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक नया कीर्तिमान बना दिया है. विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर 4000 रन बनाने वाले पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

virat kohli
विराट कोहली

By

Published : Mar 11, 2023, 6:24 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 289 रन स्कोर कर लिए हैं. तीसरे दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया, जो इस सीरीज में उनका पहला अर्धशतक है. अपनी इस पारी में विराट ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली ने घरेलू टेस्ट मैचों में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं.

सचिन-राहुल के क्लब में शामिल हुए विराट
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली ने 5 चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक जमाया. अपनी इस पारी के जरिए विराट ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली घरेलू टेस्ट मैचों में 4000 रन पूरे करने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने 50 मैचों की 77 पारियों में खेलते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि उनसे पहले सीर्फ चार भारतीय खिलाड़ियों ने घरेलू सरजमीं पर खेलते हुए 4000 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा 7216 रन बनाए हैं.

घरेलू सरजमीं पर 4000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर - 7216 रन
राहुल द्रविड़- 5598 रन
सुनील गावस्कर- 5067 रन
वीरेंद्र सहवाग- 4656 रन
विराट कोहली- 4000* रन

विराट कोहली का इंटरनेशनल टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अब तक कुल 108 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 183 पारियों में 48.47 के औसत से कुल 8289 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट का बल्ला खूब चला है. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों की 42 पारियों में 52.15 के औसत से कुल 1852 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें - Shubman Gill In IND VS AUS : टेस्ट फॉर्मेट में गिल ने लगाया दूसरा शतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details