मुंबई: भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन और टी-20 सीरीज की शुरूआत के बीच कम समय को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 20 ओवर के तीन मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है.
रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो गए थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाली टी-20 आई और एकदिवसीय सीरीज दोनों में टीमों का नेतृत्व करने के लिए वापसी करेंगे.
पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.