केपटाउन:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए जिसके बाद अपनी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 100 रन बनाए.
मेजबानों की ओर से सबसे पहले डीन एल्गर और एडन मार्कराम आए जिन्होंने क्रमश: 3 और 8 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में मिली सफलता, भारतीय क्रिकेट के महानतम प्रदर्शन में से एक: सुनील गावस्कर
वहीं दूसरे दिन केशव महाराज क्रीज पर पैर जमाने की कोशिश में कामयाब रहे लेकिन सेशन के अंत के करीब आने के चलते उमेश ने उनकी गिल्लियां बिखेर दी.
लंच तक कीगन पीटरसन (40) और रासी वैन डर डुसान (17) अफ्रीकी पारी को आगे लेकर जा रहे हैं.
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने एल्गर और मार्कराम को अपना शिकार बनाया जिसके बाद उमेश ने महाराज को पवेलियन भेजा. इन दोनों के अलावा और कोई भी भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब न हो सका है.