नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का कहना है कि 2010 चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लगा कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नहीं पता कि किस तरह बल्लेबाजी करनी है.
नॉर्खिया आईपीएल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और 2010 में वह 16 साल के थे. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के नेट्स के लिए गेंदबाजी करने बुलाया गया था.
नॉर्खिया ने कहा, "मैं इतना बड़ा नहीं था इसलिए किसी से डरता नहीं था. मुझे याद है मैंने धोनी को नेट्स पर गेंदबाजी की थी. ऐसा लगा नहीं कि वह ईमानदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कई गेंदों पर अपने पैर का इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया."