नई दिल्ली :अंडर 19 टी20 विश्व कप का आगाज आज से साउथ अफ्रीका में हो रहा है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और कुल 41 मैच खेले जाएंगे. विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को होगा. टूर्नामेंट की सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ ग्रुप डी में है. चारों ग्रुप में जो टीम टॉप 3 में होगी वो सुपर 6 राउंड में जाएंगी. भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वॉड की उप कप्तान श्वेता सेहरावत हैं. सीनियर टीम में खेल चुकीं विकेटकीपर ऋषा घोष भी टीम में हैं.
भारत का दूसरा मुकाबला 16 जनवरी को दोपहर 1 : 30 बजे यूएई और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को शाम 5:15 बजे स्कॉटलैंड से होगा. सभी मैच बेनोनी में होंगे. राउंड 6 में पहुंचने के लिए ग्रुप स्टेज में भारत को 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे. सुपर 6 राउंड में 12 टीमों के बीच कुल 14 मैच होंगे. एक टीम 2 मैच खेलेगी. सेमीफाइनल खेलने के लिए भारत को दोनों ही मैच जीतने होंगे.
सचिन ने दिया संदेश
अंडर 19 विश्व कप जीतने के लिए लिटिल मास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं. सचिन के लिखा है कि भारतीय महिला टीम दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक है. टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अनुभवी खिलाड़ी हैं. युवा खिलाड़ियों को भी विश्व कप टीम में अच्छा संतुलन है.