दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC World Cup Qualifier : पॉल स्टर्लिंग के तूफान में उड़ी UAE, श्रीलंका ने जड़ा विनिंग फोर

Paul Sterling Century Ireland Beat UAE CWC Qualifier : ICC क्वालीफायर में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग की धमाकेदार शतकीय पारी ने यूएई को 138 रनों से हरा दिया. इसके अलावा श्रीलंका ने स्कॉटलैंड पर 82 रनों से जीत दर्ज की है.

Ireland batsman Paul Sterling Century
आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग

By

Published : Jun 28, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : जिम्बाव्बे में आईसीसी विश्वकप 2023 क्वालीफायर के मैच खेले जा रहे हैं. गुरुवार 29 जून को जिम्बाव्बे और ओमान के बीच कड़ी टक्कर होगी. इससे पहले 27 जून को वर्ल्डकप क्वालीफायर के दो मैच खेल गए हैं. पहला मुकाबला श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. इसमें श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 82 रनों के अंतर से हरा दिया. दूसरा मैच आयरलैंड और यूएई के बीच हुआ. इस मुकाबले में आयरलैंड ने 138 रनों से जीत हासिल की है. आयरलैंड के ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग ने अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई है. पॉल स्टर्लिंग अपने शानदार प्रदर्शन के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं.

27 जून को खेले गए विश्वकप क्वालीफायर के 20वें मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. मैच में पहले बल्लेबाज करते हुए आयरलैंड ने 4 विकेट पर 349 रन बनाए. इसके जवाब में UAE टीम 211 रन ही बना पाई. इस मुकाबले में आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने ताबड़तोड़ पारी खेली. पॉल स्टर्लिंग ने 120.89 के स्ट्राइक रेट से 134 गेंद में 162 रनों की शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी में 15 चौके और 8 छक्के शामिल हैं. इसके अलावा UAE के खिलाफ एंड्रयू बालबर्नी ने 66 रन और हैरी टेक्टर 57 रन बनाए. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ यूएई के संचित शर्मा ने 3 विकेट झटके.

पॉल स्टर्लिंग ने जड़ा शतक
यूएई के खिलाफ पॉल स्टर्लिंग ने अपने शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की है. उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. पॉल ने कहा कि इस मैच में वह शुरुआती चुनौतियों पर काबू पाने में कामयाब रहे हैं. पॉल का मानना है कि अगर वह पहले 15 ओवरों में क्रीज पर टिक जाते हैं तो उनमें एक बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि किसी भी दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अहमियत पर जोर देना होता है. इसके साथ ही पॉल ने इस मैच में अपनी टीम के प्रभावशाली प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन उन्होंने आयरलैंड टीम की निरंतरता में कमी भी बताई.

श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को हराया
विश्वकप क्वालीफायर के 19वें मैच में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 82 रनों से करारी शिकस्त दे दी. इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 88.23 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 85 गेंद में 75 रन स्कोर किए. पथुम ने अपनी इस पारी में 10 चौके लगाए. वहीं, चरित असलांका ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 65 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. असलांका ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. क्रिस ने 41 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के जड़कर 56 रनों की नॉटआउट पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Jun 28, 2023, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details