दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

उम्मीद है मेरी यात्रा युवा लड़कियों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी: मिताली राज - cricket news

भारतीय महिला क्रिकेट की 38 साल की इस दिग्गज खिलाड़ी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया. वह इस साल इस पुरस्कार को हासिल करने वाले 12 खिलाड़ियों में से एक हैं.

I hope i could inspire more girls to play sports says khel ratna mithali raj
I hope i could inspire more girls to play sports says khel ratna mithali raj

By

Published : Nov 14, 2021, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर मिताली राज ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उनकी उपलब्धियां देश की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी.

भारतीय महिला क्रिकेट की 38 साल की इस दिग्गज खिलाड़ी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न से सम्मानित किया. वह इस साल इस पुरस्कार को हासिल करने वाले 12 खिलाड़ियों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें-रोहित शर्मा के साथ मैने एक टीम में खेला है वो एक कप्तान के तौर पर अद्भुत है: शाहिद अफरीदी

मिताली ने ट्विटर पर लिखा, "खेल में महिलाएं परिवर्तन की शक्तिशाली उत्प्रेरक होती हैं और जब उन्हें वह सराहना मिलती है जिसकी वे हकदार होती हैं, तो यह अपने सपनों को पूरा करने की चाह रखने वाली कई अन्य महिलाओं में बदलाव के लिए प्रेरणास्रोत बनती हैं."

भारतीय महिला टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तान ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी यात्रा देश भर की युवा लड़कियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी."

मिताली ने दो दशक से लंबे करियर में देश के लिए 12 टेस्ट, 220 एकदिवसीय और 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details