नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के दौरे पर रहेगी. 1 महीने तक चलने वाले इस दौरे पर भारतीय टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 12 जुलाई से विंडसर पार्क, डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेले जाएगा. इसके मद्देनजर भारतीय टीम का पहला जत्था आज वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुका है. कुछ खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फोटोज शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. पहले जत्थे में इन खिलाड़ियों के अलावा और कौन-कौन से खिलाड़ी रवाना हुए हैं इसी अभी पूरी जानकारी नहीं है.
रहाणे और सिराज ने शेयर की फोटोज
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने उड़ान भरी. रहाणे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फ्लाइट के दौरान की अपनी एक फोटो शेयर की इसकी जानकारी दी. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने भी फ्लाइट के बीच की अपनी फोटोज शेयर की हैं. टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब मात्र 12 दिन शेष हैं. बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को अभी छुट्टियां दे रखी हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी भी जल्द ही वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर सकते हैं.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई द्वारा घोषित टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव का पत्ता साफ हो गया है. मोहम्मद शमी को टेस्ट और वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. वहीं रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. गौरतलब है कि बीसीसीआई ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं किया है.