अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में खाता खोले बिना आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दूसरे मैच में 49 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करा दी. कोहली ने कहा है कि मैच से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स से बात की थी और इसका उन्हें फायदा मिला.
कोहली ने मैच के बाद कहा, "मुझे अपना ध्यान दोबारा बेसिक्स पर केंद्रित करना पड़ा. मैं हमेशा टीम के लिए अच्छा करने में गर्व महसूस करता हूं और 70 के करीब रन बनाकर मैं काफी खुश हूं. मैंने अपनी निगाहें गेंद पर रखीं. मैनेजमेंट ने भी मुझसे कुछ बातों के बारे में बात की. अनुष्का भी यहीं हैं तो वह भी मुझसे कुछ बातों के बारे में बात कर रही थीं."
कोहली और डिविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए एकसाथ ही खेलते हैं.