दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'हम पंत जैसे खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहते हैं'

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने कहा कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहता है.

ऋषभ पंत

By

Published : Jul 21, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Jul 21, 2019, 7:40 PM IST

मुंबई: अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान किया और पंत को तीनों प्रारूपों के लिए टीम में जगह दी. अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही बता दिया था कि वो दो महीनों के लिए ब्रेक लेंगे.

ऋषभ पंत

प्रसाद ने कहा,"धोनी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हमने विश्व कप तक एक रोडमैप तैयार किया था और हमारी आगे की योजनाएं भी तैयार है. हम फिलहाल, पंत जैसे खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहते हैं. पंत ने कुछ भी गलत नहीं किया जिसके कारण हम उन्हें टीम में शामिल न करें."

रिद्धिमान साहा

इस सीरीज में होने वाले टेस्ट मैच के लिए रिद्धिमान साहा की भी टीम में वापसी हुई है.

उन्होंने कहा,"टेस्ट क्रिकेट में भारत टीम में शामिल होने के बहुत करीब आए. हमारे यहां एक अलिखित नियम है कि जब कोई सीनियर खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसे वापसी का मौका दिया जाना चाहिए इसलिए हमने शाहा को मौका दिया."

ऋषभ पंत

प्रसाद ने नवदीप सैनी जैसे युवा खिलाड़ियों के चुने जाने पर कहा,."हमने इंडिया-ए के लिए किए गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी है."

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.

Last Updated : Jul 21, 2019, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details