मुंबई: अखिल भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान किया और पंत को तीनों प्रारूपों के लिए टीम में जगह दी. अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही बता दिया था कि वो दो महीनों के लिए ब्रेक लेंगे.
प्रसाद ने कहा,"धोनी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. हमने विश्व कप तक एक रोडमैप तैयार किया था और हमारी आगे की योजनाएं भी तैयार है. हम फिलहाल, पंत जैसे खिलाड़ियों के कौशल को निखारना चाहते हैं. पंत ने कुछ भी गलत नहीं किया जिसके कारण हम उन्हें टीम में शामिल न करें."
इस सीरीज में होने वाले टेस्ट मैच के लिए रिद्धिमान साहा की भी टीम में वापसी हुई है.