दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: सेमीफाइनल में रोहित तोड़ सकते है सचिन के ये रिकार्ड, देखिए वीडियो - कुमार संगकारा

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर के दो रिकार्ड तोड़ सकते हैं.

Rohit Sharma

By

Published : Jul 9, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 1:38 PM IST

मैनचेस्टर: बेहतरीन फार्म में चल रहे रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के नाम पर वर्षों से दर्ज रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं.

एक विश्व कप में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित ने अब तक आठ मैचों में 92.42 की औसत से 647 रन बनाए हैं और उन्हें किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ने के लिए केवल 27 रन की जरूरत है.तेंदुलकर ने 2003 में खेले गए विश्व कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे और तब से एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड सचिन के नाम पर ही दर्ज है. तेंदुलकर ने तब अपने ही पिछले रिकार्ड में सुधार किया था. उन्होंने 1996 में भारत में खेले गए विश्व कप में सात मैचों में 523 रन बनाए थे.

2007 में मैथ्यू हेडन थे रिकार्ड तोड़ने के करीब

मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन वेस्टइंडीज में 2007 में खेले गये विश्व कप में तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ने के करीब पहुंचे थे लेकिन आखिर में 659 रन ही बना सके. वे किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

रोहित ने तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड

कुमार संगकारा
रोहित वर्तमान टूर्नामेंट में अब तक पांच शतक लगा चुके हैं. ऐसा करके उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में शतक जड़कर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के 2015 में बनाए गए चार शतक के रिकार्ड को तोड़ा था. रोहित अब विश्व कप में तेंदुलकर के सर्वाधिक शतक के रिकार्ड को तोड़ने के बहुत करीब हैं.

सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते है रोहित

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अगर शतक जड़ने में सफल रहते हैं तो ये उनका विश्व कप में 7वां शतक होगा. रोहित अभी तक इस विश्व कप में छह शतक लगा चुके है. वहीं 2015 के विश्व कप में भी रोहित ने एक शतक लगाया था. तेंदुलकर ने अपने खेले गए छह विश्व कप में 45 मैचों में छह शतक और 15 अर्धशतक लगाए थे.

विश्व कप में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड से दूर हैं रोहित

सचिन तेंदुलकर

रोहित को हालांकि तेंदुलकर के विश्व कप में 2278 रन के रिकार्ड तक पहुंचने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा लेकिन 23वां रन बनाते ही हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में उनके 1000 रन पूरे हो जाएंगे और इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित ने अब तक विश्व कप में 16 मैचों में 977 रन बनाए हैं. तेंदुलकर के अलावा भारत की तरफ से विराट कोहली (1029 रन) और सौरव गांगुली (1006 रन) ने विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाए हैं.

Last Updated : Jul 9, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details