लंदन : शनिवार को द ओवल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए, जिसे न्यूजीलैंड ने छह विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. शिखर धवन, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए जबकि हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (30), रविंद्र जडेजा (54) ने अच्छी बल्लेबाजी करके भारतीय पारी को संभाला.
मैच के बाद कोहली ने कहा,"बहुत बढ़िया. मेरा मतलब है कि हमने इस बारे में पहले भी बात की है कि विश्व कप में आपका शीर्ष कम बड़ी आसानी से आउट हो सकता है इसलिए निचले क्रम को अहम भूमिका निभानी पड़ सकती है."
टीम कीवी से मिली हार के बाद कोहली ने इन तीन बल्लेबाजों की तारीफ की - वर्ल्ड कप
विश्व कप से पहले शनिवार को खेले गए अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झलने के बाद कोहली ने कहा कि वे निचले क्रम की बल्लेबाजी से खुश हैं.
kohli
यह भी पढ़ें- World Cup 2019 : विश्वकप जीतने का प्रबल दावेदार है मेजबान इंग्लैंड
उन्होंने गेंदबाजों की प्रशंसा की और कहा कि फील्डिंग में बेहतर होने की जरूरत है. कोहली ने कहा,"हमने अच्छी गेंदबाजी की, वे 4, 4.5 प्रति ओवर की दर से जा रहे थे और उसे देखते हुए हमने अच्छा प्रदर्शन किया. फील्डर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं, आधे मौके बहुत अहम होंगे. हमें तीनों विभागों में सटीक रहना होगा."