हैदराबाद : वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हरा दिया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
भारतीय टीम ने नौंवी बार टी-20 में विपक्षी टीम को 100 के अंदर रोका और लगातार चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को मात दी. इसके साथ ही भारत ने विदेशी जमीं पर 50 से ज्यादा टी-20 मैच में जीत के पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
आपको बता दें कि भारत ने कुल 116 टी-20 मैच खेले है, जिसमें 91 में जीत हासिल की है. पाकिस्तान इस लिस्ट में नंबर 1 पर है. पाकिस्तान ने कुल खेले गए 143 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 90 में जीत हासिल की है.
भारत ने पहली बार टी-20 इंटरनेशन क्रिकेट में पहली बार विरोधी टीम के दोनों ओपनर्स को डक आउट करने का कारनामा किया है. वाशिंगटन सुंदर ने जॉन कैम्पवेल का और भुवनेश्वर कुमार ने इविन लुइस का विकेट लिया.
वेस्टइंडीज ने इस मैच में 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 95 रन बनाए. टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ ये सबसे कम स्कोर रहा. टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर 45 रन रहा है.