दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वायु सेना दिवस पर खेल सितारों ने किया वीर सैनिकों को याद

क्रिकेट से लेकर रेसलिंग जगत के तमाम खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भारतीय वायु सेना को उसके 88वें वर्षगांठ पर बधाई दी है.

भारतीय वायु सेना
भारतीय वायु सेना

By

Published : Oct 8, 2020, 7:27 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना का आज 88वां स्थापना दिवस है. वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन हुआ और हिंडन बेस पर वायुसेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. खेल जगत के भी कई सितारों ने ट्वीट करके देश के वीरों को सलाम किया है.

भारतीय वायु सेना ने मनाया 88वां स्थापना दिवस

महान बल्लेबाज और इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि से सम्मानित सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर आईएएफ को बधाई. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "जिस तरह से आप निस्वार्थ और अथक रूप से राष्ट्र की सेवा करते रहते हैं वह विस्मयकारी है. हमारे सभी @IAF_MCC कर्मियों और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं."

पुर्व भारतीय पावर-लिफ्टर मेजर सुरेंद्र पूनिया ने कहा, "88 वें भारतीय वायु सेना दिवस पर हमारे वायु योद्धाओं को सलाम... राष्ट्र को आप पर गर्व है. इस मौके पर हमारे @IAF_MCC के उन शहीदों को याद करता हुं, जिन्होंने हमारी आजादी की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. जय हिंद."

आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक फोटो ट्वीट करते हुए भारतीय वायु सेना को धन्यवाद कहा.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, "भारतीय वायु सेना दिवस की 88 वीं वर्षगांठ मनाते हुए आज हमारे देश के लिए लड़ने वाले सभी बहादुर नायकों को सलाम. हमें आप पर गर्व करते हैं, आपको मेरी शुभकामनाएं और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हुं. स्टैंड टॉल एंड फ्लाई हाई."

पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने कहा, "अनगिनत सैल्यूट भी हमारे वायु योद्धाओं के लिए पर्याप्त नहीं है! हमारे सैनिकों के बलिदान के कारण ही शांति है!"

भारतीय टीम के स्पिनर रविन्द्र जडेजा ने कहा, "हमारे देश की रक्षा के लिए अथक परिश्रम करने वाले वायु सेना के वीरों को याद करता हुं. मैं उनकी बहादुरी और बलिदान को सलाम करता हूं. जय हिन्द."

स्टार रेसलर बजरंग पुनिया ने संस्कृत में शोल्क के साथ ट्वीट किया, "|| नभ : स्पर्श दीप्तम || शौर्य और स्वर्णिम कीर्तिगाथा से आकाश को दैदीप्यमान करने वाले वायुसेना के सभी अधिकारियों, सैनिकों और सिविल कर्मचारियों को सपरिवार, वायुसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिन्द जय भारत."

ABOUT THE AUTHOR

...view details