माउंट माउंगानुई :भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 62 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स कर लिए हैं. उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया है. गौरतलब है कि उन्होंने 63 गेंदों का सामना कर 62 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके जड़े. इस पारी की बदौलत उन्होंने इयान चैपल का रिकॉर्ड तोड़ा है.
NZvsIND: इयान चैपल को श्रेयस अय्यर ने छोड़ा पीछे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - इयान चैपल
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 62 रनों की पारी खेली जिसके बाद उन्होंने इयान चैपल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.
NZvsIND
इसी बीच श्रेयस अय्यर ने अपने करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया. अय्यर 62 रन बनाकर जेम्स नीशम को अपना विकेट दे बैठे.अय्यर और लोकेश राहुल ने मिलकर 100 रनों की महत्वपूर्श साझेदारी की. श्रेयस के आउट होने के बाद मनीष पांडे ने राहुल का साथ बखुबी निभाया.
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:44 PM IST