किंग्सटन : भारत और विंडीज के बीच खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का दूसरा मैच भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए रिकॉर्ड्स की सौगात लेकर आया है. जहां जस्प्रीत बुमराह, इशांत शर्मा के बाद अब मोहमम्द शमी ने अपनी गेंदबाजी से एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शमी - Jasprit Bumrah
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का गौरव हासिल किया है. शमी से पहले जहीर खान और इशांत शर्मा भी इस सूची का हिस्सा थे.
दिग्गज गेंदबाज भी रहे हैं इस सूची का हिस्सा
भारत की ओर से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने की इस सूची में शमी जरूर अब शामिल हुए हैं लेकिन उनसे पहले से दिग्गज क्रिकेटर इस लिस्ट का हिस्सा रहे हैं. शमी से पहले कपिल देव और जवागल श्रीनाथ का नाम भी इस सूची में था. जहां कपिल देव ने 39 टेस्ट में 150 विकेट लेने की उपसब्धी हासिल की थी वहीं श्रीनाथ ने 40 मैचों में ये कमाल कर दिखाया था.
गौरतलब है कि, भारतीय तेज गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन की वजह से विंडीज की टीम पहली पारी में 117 रन पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद भारत ने 168 रन बनाए और विंडीज को 467 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया.