दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गंभीर एक बल्लेबाज के तौर पर पसंद, इंसान के तौर पर खामियां : अफरीदी - गौतम गंभीर

गंभीर और अफरीदी ने कई बार एक दूसरे के खिलाफ खेला है और मैदान पर एक दूसरे से भिड़े भी हैं. सोशल मीडिया पर भी आजकल दोनों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है.

Gambhir and afridi
Gambhir and afridi

By

Published : Jul 19, 2020, 2:23 PM IST

लाहौर:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को एक बल्लेबाज के तौर पर हमेशा पसंद करते थे लेकिन एक इंसान के तौर पर वह उन्हें अच्छा नहीं मानते.

अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "एक क्रिकेटर को तौर पर, एक बल्लेबाज के तौर पर मैंने हमेशा उन्हें पसंद किया है लेकिन एक इंसान के तौर पर, वह कई बार ऐसी चीजें कर जाते हैं कि आप सोचते तो कि जाने दो यार, उनके साथ कुछ समस्या है. उनके फिजियो ने हमेशा यह बताया है."

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी

अफरीदी ने पैडी अप्टन की जीवनी में गंभीर पर लिखी टिप्पणी पर यह बात कही. अप्टन ने अपनी किताब में लिखा है, "मानसिक दृढ़ता की बात करें तो, मैंने जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनमें से वह सबसे कमजोर और मानसिक रूप से असुरक्षित इंसान थे."

गंभीर और अफरीदी ने कई बार एक दूसरे के खिलाफ खेला है और मैदान पर एक दूसरे से भिड़े भी हैं. सोशल मीडिया पर भी आजकल दोनों के बीच तीखी बहस देखी जा सकती है.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर

अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे खेले है. जिसमे उन्होंने 8064 रन बनाए है और 395 विकेट लिए है. अफरीदी ने 99 टी-20 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 1416 रन बनाए है और 98 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 27 टेस्ट मैच भी खेले है. जिसमे उन्होंने 1716 रन और 48 विकेट लिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details